प्रशांत किशोर का आरोप,पीएम मोदी ने कोरोना महामारी पर जीत बताकर लोगों को धोखा दिया

NewDelhi   : मोदी सरकार का संकट की परिस्थितियों को संभालने का तरीका यह है कि पहले अपनी दूरदर्शिता और समझ को छुपाने के लिए समस्या को ही इग्नोर करो. इसके बाद अचानक ही कंट्रोल अपने हाथ में ले लो और जीतने का झूठा दावा करो. अगर इसके बाद भी समस्या बनी रहे तो इसे दूसरों पर डाल दो. और जब स्थिति सही हो जाये तो उसका क्रेडिट लेने के लिए अपनी भक्त आर्मी के साथ मैदान में उतर जाओ.  

पीएम ने कोविड की स्थितियों की उपेक्षा की

ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर यह सब कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना वायरस की समस्या को इग्नोर करने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपनी समझ और दूरदर्शिता को छुपाने के लिए कोविड की स्थितियों की उपेक्षा की है. प्रशांत किशोर का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की बिगड़ती परिस्थितियों के बीच देश के नाम अपना संदेश दिया है. प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोरोना महामारी पर विजय बताकर लोगों के साथ धोखा किया है.  

बता दें कि इस समय देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है2. जिनमें से बंगाल विधानसभा का चुनाव सबसे अधिक आठ चरणों में हो रहा है. प्रशांत किशोर  ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार हैं, वे टीएमसी की स्ट्रेटेजी तय करते हैं.

पीएम ने कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त की

बंगाल में 27 मार्च से चुनाव शुरू हुए. पांच चरणों में वोट डाले जा चुके हैं. तीन चरण बाकी है. 29 अप्रैल को अंतिम चरण कका मतदान होना है. इन सभी राज्यों के चुनावों और उपचुनावों का परिणाम 2 मई को आयेगा.  जान लें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार  रात, 8 बजकर 45 मिनट पर देश के नाम संदेश दिया.   उन्होंने देश में चल रही कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त की. अपने भाषण में मोदी ने फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और बाकी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद दिया.  प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया गया है.