Ranchi: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो कार्मिक प्रशासन सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव नियुक्त किए गए हैं. इसे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय (कैबिनेट), निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगी. ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव घोलप रमेश गोरख अब उद्योग निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-daughter-salima-tete-received-asunta-lakra-award/">झारखंड
की बेटी सलीमा टेटे को मिला असुंता लकड़ा अवार्ड [wpse_comments_template]