छह वर्षों से डॉक्टर की आस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंडू

2.25 करोड़ की लागत से बने भवन में सिर्फ सुरक्षा गार्ड बजा रहा ड्यूटी Gyan Kumar Keredari : हजारीबाग जिले के सुदूर केरेडारी प्रखंड स्थित बुंडू पंचायत में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले छह वर्षों से डॉक्टर की बाट जोह रहा है. यहां के मरीजों को 22 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय केरेडारी इलाज के लिए जाना पड़ता है या फिर 50 किमी दूर बड़कागांव जाना पड़ता है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन वर्ष 2017 में 2.25 करोड़ की लागत से दो एकड़ जमीन में बनकर तैयार है. यहां एक सुरक्षा गार्ड ड्यूटी बजाता है, नर्स भी नदारद रहती है. इससे इस क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी, आदिम जनजाति, बिरहोरों समेत अन्य ग्रामीणों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खांसी-सर्दी के इलाज के लिए भी जाना पड़ता है दूर : पुसनी बिरहोरिन 

[caption id="attachment_612401" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/puni-birhorin_470-150x150.jpg"

alt="पुसनी बिरहोरिन " width="150" height="150" /> पुसनी बिरहोरिन[/caption] पुसनी बिरहोरिन बताती है कि वे लोग हॉस्पिटल के बगल में बसे हैं. लेकिन जब हमलोगों को कोई बीमारी होती है, तो इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. बुखार, सर्दी, खांसी जैसी बीमारी के लिए भी दवा लिखनेवाला कोई नहीं है. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कोई उपयोग नहीं है, क्योंकि इस केंद्र में न कोई डॉक्टर और न कोई नर्स बैठते हैं. यहां सिर्फ एक गार्ड रहता है. इसे भी पढ़ें : बुधवार">https://lagatar.in/jharkhand-bandh-of-student-organizations-on-wednesday-police-alert-students-take-out-torch-procession/">बुधवार

को छात्र संगठनों का झारखंड बंद, पुलिस अलर्ट, छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस

सरकार क्या जाने, हमारी परेशानी : फुलवा देवी 

[caption id="attachment_612402" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/fulwa-birhorin_340-150x150.jpg"

alt="फुलवा देवी" width="150" height="150" /> फुलवा देवी[/caption] फुलवा देवी बताती है कि सरकार क्या जाने उनलोगों की परेशानी. सरकार बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में इलाज करवाते हैं और हम लोगों को एक डॉक्टर और एक नर्स की भी व्यवस्था नहीं करवाती है.

डॉक्टर के बिना काफी परेशान रहते हैं ग्रामीण : मुखिया

[caption id="attachment_612404" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/mukhiya-tulsi_573-150x150.jpg"

alt="बुंडू मुखिया तुलसी तुरी" width="150" height="150" /> बुंडू मुखिया तुलसी तुरी[/caption] बुंडू मुखिया तुलसी तुरी बताते हैं कि हॉस्पिटल बनकर तैयार है. लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां से केरेडारी या कल्याणपुर ले जाने में कई बार महिलाओं को सड़क पर ही प्रसव हो चुका है. कितनी बार इलाज के अभाव में लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. हम लोगों ने हजारीबाग डीसी को लिखित आवेदन दिया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ बड़े-बड़े भाषण देते हैं

मुखिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सिर्फ मीडिया के सामने बड़े-बड़े भाषण देते हैं, लेकिन स्वास्थ्य के मामले में आज भी झारखंड में लचर व्यवस्था है.

व्यवस्था के बिना सब बेकार : प्रमुख

केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी बताती हैं कि करोड़ों की लागत से बना हॉस्पिटल आज खंडहर हो गया है. बुंडू का हॉस्पिटल बनकर तैयार है. लेकिन डॉक्टर और नर्स के अभाव में वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करनी पड़ रहा है. सरकार तो ग्रामीणों के लिए अस्पताल बनाती है, लेकिन व्यवस्था नहीं होने के कारण सब बेकार है.

जल्द ग्रामीणों का इलाज शुरू हो जाएगा : सिविल सर्जन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/civil-surgeon-18_30-150x150.jpg"

alt="हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह " width="150" height="150" /> हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बुंडू अस्पताल की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है. डॉक्टर की भी ज्वाइनिंग लेटर आ गई है. बहुत जल्द वहां पर डॉक्टर और नर्स की देखरेख में कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-tender-pil-hearing-held-in-hc-income-tax-told-investigation-is-on/">शराब

टेंडर PIL : HC में हुई सुनवाई, इनकम टैक्स ने बताया- जांच जारी है
[wpse_comments_template]