प्रियंका गांधी वाड्रा, राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में आयोजित अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल हुए

Lucknow :  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल हुई, प्रियंका गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी थे. बता दें कि लखीमपुर खीरी में आज बवाल के दौरान मारे गये किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. तिकुनिया में मारे गये दलजीत सिंह, नछत्तर सिंह, गुरविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह और रमन कश्यप की अंतिम अरदास कार्यक्रम में पलिया से आये रागी जत्थे ने गुरवाणी का बखान कर संगत को निहाल किया.  कार्यक्रम में मृत किसानों के परिजन और घायल किसान शामिल हुए हैं.  कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के तमाम जिलों से किसान शामिल होने पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : आतंकी">https://lagatar.in/nia-raids-16-locations-in-jammu-and-kashmir-five-locations-in-delhi-ncr-for-terrorist-incidents-drugs/">आतंकी

वारदातों, ड्रग्स को लेकर एनआईए की जम्मू-कश्मीर में 16, दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड

गुरुद्वारे में अखंड पाठ का आयोजन

श्रद्धांजलि सभा के लिए लगभग 30 एकड़ इलाके में इंतजाम किये गये हैं.  कार्यक्रम स्थल घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय किसान सिख संगठन के तहसील अध्यक्ष गुरमीत सिंह रंधावा और भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष गुरबाज सिंह ने बताया कि कई किसानों की भूमि को मिलाकर कार्यक्रम स्थल तैयार कराया गया है. इसमें पंडाल, पार्किंग और लोगों के बैठने आदि की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में अखंड पाठ चल रहा है.  अखंड पाठ को मंगलवार को विराम दिया जायेगा. उसके बाद अंतिम अरदास होगी. खबर है कि श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने लखीमपुर आ रहे किसानों को जगह-जगह रोका गया.  इसको लेकर किसानों के आक्रोशित होने की खबर है.  मंच से बार-बार अनाउंस किया जा रहा है कि प्रशासन उन्हें परेशान न करे. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को बरेली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इस बाद वह लखीमपुर खीरी रवाना हो गये. इसे भी पढ़ें :  कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-attack-lot-to-opposition-who-remained-silent-on-the-killing-of-hindu-sikhs-in-kashmir-took-a-jibe-at-selective-human-rights/">कश्मीर

में हिंदू-सिखों की हत्या पर चुप रहने वाले विपक्षियों को पीएम मोदी ने खूब सुनाया, सलेक्टिव मानवाधिकार पर तंज कसा

राकेश टिकैत तिकुनिया पहुंचे

मंगलवार को तिकुनिया में होने वाली अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने लाव लश्कर के साथ देर शाम तिकुनिया पहुंच गये. सोमवार की रात आठ बजे तिकुनिया पहुंचे राकेश टिकैत सबसे पहले कौड़ियाला गुरुद्वारे में चल रहे पाठ में पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका.  इसके बाद उन्होंने मंगलवार को   कार्यक्रम में शामिल हुए.

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारी

कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए मंडलायुक्त रंजन कुमार कल रात से ही गुरु नानक देव एकेडमी में कैंप कर रहे हैं. डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल, एसडीएम ओपी गुप्ता भी यहां हैं. इसे भी पढ़ें : राकेश">https://lagatar.in/clean-chit-to-rakesh-asthanas-appointment-will-continue-as-delhi-police-commissioner-high-court-dismisses-plea/">राकेश

अस्थाना की नियुक्ति को क्लीन चिट, दिल्ली पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे,  हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
[wpse_comments_template