राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, कहा, PR की बजाय वैक्सीन, ऑक्सीजन पर ध्यान दें

शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था- कोविड क्राइसिस, नो टेस्ट, नो वैक्सीन, नो ऑक्सीजन, नो आईसीयू...

NewDelhi :  देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने  को लेकर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला. कहा कि मोदी सरकार  PR और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाय वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें.

  आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहरायेगा.

राहुल गांधी ने आज शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा,  सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि PR और अनावश्यक प्रोजेक्ट पर खर्च करने की बजाए वैक्सीन, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें. आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा. इससे निबटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है. 

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी केंद्र पर हमला करते रहे हैं. कल उन्होंने ट्वीट कर कहा था- कोविड क्राइसिस, नो टेस्ट, नो वैक्सीन, नो ऑक्सीजन, नो आईसीयू... प्राथमिकता (अलग हैं)! इस पोस्ट के साथ एक खबर भी शेयर की जिसमें कहा गया था कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए सीपीडब्ल्यूडी ने 3 सेक्ट्रिएट इमारतों के लिए बोलियां निमंत्रित की हैं.

COVID crisis
No Tests
No Vaccine
No Oxygen
No ICU...

राहुल ने अपने एक और ट्वीट में कहा, `कोरोना के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं. भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है

लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नये केस

 देश में आज शनिवार को जारी नये आकंड़ों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नये केस सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नये मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गयी. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए.