Ranchi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वहीं शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.