रामगढ़: DC ने की बैठक, मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिये निर्देश

Ramgarh: डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को जिला शांति समिति की बैठक की. मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला समाहरणालय में बैठक हुई. बैठक में डीसी और पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने शांति समिति के सभी सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने उनके क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के विवाद और अफवाह होने पर नजदीकी थाना या जिला प्रशासन को अवगत कराने की अपील की. बैठक में सदस्यों ने मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिये. इस पर चर्चा कर डीसी और एसपी ने आवश्यक निर्देश दिए. डीसी ने मुहर्रम पर्व के लिए सभी लाइसेंसधारी अखाड़ों को अनिवार्य रूप से निर्धारित रास्तों का पालन करते हुए जुलूस निकालने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार से जुलूस के आयोजन के दौरान रूट बदला जाता है तो संबंधित अखाड़ा समिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने सभी अखाड़ों को अपने पूरे नियंत्रण में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस आयोजित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-resolution-of-arrears-of-jharkhand-taxation-acts-bill-2022-passed/">मानसून

सत्र : झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पास
DC ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों का यह मकसद होता है कि किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ऐसे किसी भी असामाजिक तत्व के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीसी और एसपी ने सभी शांति समिति के सदस्यों, प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर कार्रवाई करते हुए अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा
[wpse_comments_template]