रामगढ़ जिला पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष जगरनाथ व जिला सचिव बने विवेक

Ramgarh: रामगढ़ जिला पंचायत सहायक संघ के तत्वावधान में फुटबॉल ग्राउंड में कमिटी पुनर्गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कमेटी का पूर्ण गठन एवं विस्तार के साथ-साथ राज्य के गठित घटनाओं एवं उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष चर्चा की गई एवं इस पर ठोस पहल हेतु निर्णय लिया गया.

 

इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिला कमेटी के जिला संगठन संचालक के रूप में सुमित कुमार रावत को संगठन महामंत्री चुना गया. इसके अलावे जगरनाथ बेदिया को जिलाध्यक्ष, कुमार विवेक को जिला सचिव व मनोज कुमार महतो को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया है.

 

बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर व संचालन सुमित कुमार ने की. मौके पर पूर्व जिला सचिव अनिल महतो सहित जागेश्वर बेदिया, मालती देवी, रेखा देवी, बबिता देवी, रीता देवी, सुधा सिंह, बबिता कुमारी, रूमा कुमारी, रेशमा खातून, अनिल महतो, दिलीप यादव, सुशीला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, चंदन प्रसाद, पिटी देवी सहित कई मौजूद थे.