रामगढ़ः ज्ञान, श्रद्धा व परंपरा का महापर्व है गुरु पूर्णिमा- चंद्रशेखर चौधरी

Ramgarh : रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समस्त आचार्य व कर्मचारियों को सम्मानित कर गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी व प्राचार्य उमेश प्रसाद ने महर्षि वेदव्यास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने गुरुवंदना व भक्ति गीत प्रस्तुत किए.

उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह उस परंपरा का उत्सव है, जिसमें गुरु को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों में संस्कार और गुरु के प्रति सम्मान की भावना को प्रगाढ़ करता है. गुरु पूर्णिमा ज्ञान, श्रद्धा और परंपरा का महापर्व है. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने महर्षि वेदव्यास के जीवन और उनके ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाकर जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरते हैं. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सभी आचार्य और कर्मचारियों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया.