रामगढ़ः सउद हत्याकांड का मुख्य आरोपी ओरमांझी से गिरफ्तार

Ramgarh : सउद अंसारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. एबाद अंसारी को पुलिस ने रांची जिले के ओरमांझी से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या ग्रामीण बरकाकाना ओपी पहुंचे आक्रोश जताया. दुर्गी गांव की महिलायें आरोपी से हत्या के कारण जानने की बात कह रही थी. पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं, ओपी के बाहर जुटे सैकड़ों पुरुष व युवा आरोपी को सामने लाने की मांग करने लगे.

 ग्रामीणों ने बताया कि सउद अंसारी की हत्या का मुख्य आरोपी एबाद अंसारी घटना के दो दिन के बाद से ही लापता था. छह जुलाई से लापता सउद अंसारी का शव 11 जुलाई को ग्रामीणों ने पीरीटांड स्थित बंद ईंट भट्ठे से बरामद किया था. इस मामले में मृतक के पिता सयुब अंसारी ने दुर्गी बस्ती निवासी एबाद अंसारी व पीरी बस्ती के आफताब अंसारी पर हत्या का आरोप लगाते हुये नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

घटना के बाद से फरार एबाद को पकड़ने के लिये ग्रामीण व पुलिस अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को एबाद अंसारी के ओरमांझी के इरबा के पास देखे जाने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद इरबा के स्थानीय लोगों की मदद से ओरमांझी थाना पुलिस ने एबाद अंसारी को दबोच लिया औप उसे बरकाकाना पुलिस को सौंप दिया. हालांकि मामाले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस एबाद अंसारी को लेकर बरकाकाना नही पहुंची. ग्रामीण एक स्वर में एबाद अंसारी को कडी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. ओपी पुलिस द्वारा समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया.

सैकड़ों महिला-पुरूष के बरकाकाना ओपी पहुंचने की सूचना के बाद भदानीनगर थाना प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, बासल ओपी प्रभारी कैलाश कुमार दल-बल के साथ बरकाकाना ओपी पहुंचे. इसके बाद वहां से भीड़ हट गयी. दुर्गी बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है.