क्या कहते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं मंदिर जाती रहूंगी, सारा अली खान ने ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव)
एक-एक करके ट्रेलर ने पांच गाड़ियों को टक्कर मारी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिया लदे ट्रेलर ने पहले मिनी टर्बो ट्रक को टक्कर मारी. उसके बाद कार को, फिर एक-एक करके बुलेट, ट्रेलर और बाइक को टक्कर मारी. इसके बाद ट्रेलर सड़क के बीचो-बीच ही पलट गया. जिसके कारण ट्रेलर में लदा सरिया (छड़) सड़क के दोनों ओर बिखर गया और रोड पूरी तरह जाम हो गया. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/womans-body-found-hanging-from-tree-in-palamu/">पलामूमें पेड़ से लटका मिला महिला का शव
पिछले तीन घंटे से दोनों लेन पर आवागमन पूरी तरह बाधित
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी. रेस्क्यू टीम एंबुलेंस के साथ आधे घंटे बाद पहुंची. जबकि रेस्क्यू टीम के अन्य सदस्य एक घंटे के बाद पहुंचे. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर से दो क्रेन को मंगाकर सड़क पर पलटे हुए ट्रेलर को हटवाया. सड़क के दोनों लेन में पसरे सरिया की वजह से दोनों लेन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. पिछले तीन घंटों से पुलिस सरिया हटाने और जाम को खत्म करवाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/little-angel-came-to-mukesh-ambanis-house-nita-ambani-became-grandmother-of-akash-shlokas-child/">मुकेशअंबानी के घर आयी नन्हीं परी, आकाश-श्लोका के बच्चे की दादी बनी नीता अंबानी [wpse_comments_template]