LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं. लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की सफलता के लिए सारा अली खान कभी दरगाह तो कभी मंदिर में माथा टेक रही हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले सारा अली खान उज्जैन स्थित महाकाल बाबा के दर्शन करनी पहुंची थी. जिसकी वजह से उनको काफी ट्रोल किया. इन ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है.
“People can say whatever they want”: Sara Ali Khan reacts to trolls targeting her for visiting Mahakal Temple in Ujjain
Read @ANI Story | https://t.co/ryoHzDdx8R#SaraAliKhan #zarahatkezarabachke #Bollywood pic.twitter.com/ETyMIugGGX
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2023
सारा अली खान को पसंद है मंदिर की पॉजिटिव एनर्जी
सारा अली खान से एक इंटरव्यू में कहा कि लोग जो चाहे कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लोग क्या कहते हैं, उनके लिए मायने नहीं करता है. उनको मंदिर की पॉजिटिव एनर्जी पसंद है. मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा से जाऊंगी, जिस भक्ति से मैं बंगला साहिब या महाकाल जाऊंगी. मैं हमेशा जाती रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं. मैं लोगों के लिए, आपके लिए काम करती हूं. मुझे बुरा लगेगा, अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, लेकिन मेरी अपनी निजी मान्यताएं हैं.
इसे भी पढ़ें : World Milk Day : 60 के दशक में दूसरे पर निर्भर रहने वाला भारत, आज बन गया दूध का सबसे बड़ा उत्पादक
सिर पर पल्लू, भक्ति में लीन नजर आयी थी सारा अली खान
बता दें कि बुधवार को सारा अली खान अपने अपकमिंग फिल्म की सफलता के लिए उज्जैन स्थित महाकाल बाबा के दर्शन करनी पहुंची थी. इस दौरान वो भस्म आरती में शामिल हुईं थी. महाकाल भस्म आरती में शामिल होने के बाद सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक ओम नमः शिवाय का जाप किया और भगवान का ध्यान किया था. इस दौरान वो भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सिर को पल्लू भी ढका है और हाथ जोड़कर महाकाल के सामने खड़ी दिख रही हैं. सारा अली खान की यह सादगी देखकर फैंस उनके मुरीद हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : लव जेहादियों को कौन देता है संरक्षण, राजधर्म निभाएं मुख्यमंत्री- बाबूलाल मरांडी
फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली के कपल की कहानी को दिखाया गया
बता दें कि ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक सचिन-जिगर का है. ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपल की कहानी दिखायी गयी है. दोनों के बीच शादी से पहले बहुत प्यार होता है, लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है. बात तलाक तक पहुंच जाती है.
इसे भी पढ़ें : निचले इलाकों में रहने वालों की चिंता बढ़ी