Deoghar: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने छात्र-छात्राओं के विभिन्न मुद्दों को लेकर देवघर में बैठक की. मुख्य अतिथि आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ शामिल हुए औऱ कहा कि छात्र-छात्राओ की मांग को लेकर छह मार्च को राजभवन का घेराव किया जाएगा. इसके लिए सभी विद्यार्थियो को एकजुट होने और साथ देने की बात कही .उन्होंने कहा कि मोहनपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना और ग्रामीण क्षेत्रों से छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराने का मांग किया जाएगा. कहा कि इसके अलावा मांग में छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष बस सेवा, स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता, स्थानीयता नीति, शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति, समय पर छात्रवृत्ति वितरण, खेल अकादमी और दृष्टिहीन छात्रों के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना शामिल होगा. इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने आईसा सदस्यता ली और कमेटी गठित कर अध्यक्ष तथा सचिव का चुनाव किया. इसमें अध्यक्ष अमित कुमार और सचिव कृष्ण को चुना गया. इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-ed-filed-a-petition-in-the-court-and-said-pooja-singhal-should-not-be-given-any-department-the-case-can-be-affected/">EXCLUSIVE:
ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3