रांची: SSP के साथ चैंबर के सदस्यों की बैठक, विधि व्यवस्था और ट्रैफिक पर चर्चा

Ranchi: राजधानी रांची की विधि व्यवस्था/ट्रैफिक के मुद्दों को लेकर FJCCI और वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक चैंबर भवन में हुई. बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारणी अध्यक्ष किशोर मंत्री और उनकी टीम मौजूद रही. रांची एसएसपी कौशल किशोर, रांची सिटी डीएसपी दीपक कुमार के सामने कारोबारियों ने अपनी समस्या रखी. राजधानी की ट्रैफिक को लेकर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें–शांति">https://lagatar.in/enjoy-durga-puja-with-peace-and-harmony-the-government-will-make-arrangements-hemant/">शांति

और सद्भाव के साथ लें दुर्गा पूजा का आनंद, सरकार देगी व्यवस्थाएं- हेमंत

फ्लाई ओवर से ट्रैफिक व्यवस्था में हो रही परेशानी

शहर में बन रहे फ्लाई ओवर से यातयात में हो रही परेशानी पर चर्चा की गई. ट्रैफिक लाइट की समस्या को लेकर भी बात हुई. स्कूल बस से हो रहे जाम से निवारण कैसे हो, इस पर भी चर्चा की गयी. स्ट्रीट लाइट की समस्या, बिना नंबर के चल रही गाड़ियों की समस्या, ऑटो चालक की पार्किंग की व्यवस्था, निगम की गाड़ियों से हो रही दिक्कत, शहर में और पीसीआर- टाइगर्स की टीम शुरू की पर भी चर्चा हुई. इन सब बातों को रांची एसएसपी किशोर कौशल के समक्ष रखा गया. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-man-friendly-youths-fired-at-maithon-dam-chaos-ensued/">धनबाद

: मैथन डैम पर मनबढ़ू युवकों ने चलाई गोली, मची अफरातफरी

SSP ने समस्या समाधान का दिया भरोसा

बैठक में एसएसपी कौशल किशोर ने सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. आगे और भी बैठक होगी जिसमें रांची डीसी, नगर निगम की टीम भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा की अभी पर्व का सीजन है, ऐसे में शहर में पेट्रोलिंग और पीसीआर अच्छे से काम कर रहे है. कुछ ही दिन में पूरे शहर में पीसीआर नजदीकी थानों के नंबर डिस्प्ले कर दिए जाएंगे. हरेक पॉइंट्स पर जल्दी ही सुनवाई होगी. [wpse_comments_template]