Search

शांति और सद्भाव के साथ लें दुर्गा पूजा का आनंद, सरकार देगी व्यवस्थाएं- हेमंत

Ranchi: आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से कहा है कि वे इसका आनंद शांति एवं सदभाव के साथ लें. राज्य सरकार द्वारा सभी को सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने उक्त बातें शुक्रवार को उनके पास मिलने आये विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों से कही. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में रांची जिला श्री दुर्गा पूजा समिति, महानगर दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा पूजा महासमिति - युवा दस्ता और रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के शामिल थे. इसे पढ़ें-सरना">https://lagatar.in/tribal-organization-race-again-regarding-sarna-dharmakode-demonstration-in-delhi-on-november-11/">सरना

धर्मकोड को लेकर फिर आदिवासी संगठन रेस, 11 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार पूरे उल्लास, उमंग और धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा के साथ बिजली -पानी -साफ सफाई को लेकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिये गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को इस तरह सेलिब्रेट करें कि यह आने वाले वर्षों में मिसाल साबित हो.

कोरोना को लेकर अभी भी है सावधानी बरतने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो कोरोना महामारी अब कमजोर हो चुका है. कोविड-19 संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले ही आ रहे हैं. लेकिन, अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो हर वर्ष दुर्गा पूजा में प्रशासन को विभिन्न पूजा समितियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है. इस वर्ष भी आप सभी से इसी तरह की सहयोग की उम्मीद है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से पूजा पंडालों के भ्रमण करने का भी निवेदन किया. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-suspicious-death-of-married-woman-dead-body-found-hanging/">साहिबगंज

: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, फंदे से लटकी मिली लाश

मिलने वालों में शामिल थे

इस दौरान रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक मुनचुन राय, मुख्य संयोजक अशोक पुरोहित, रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के सह संयोजक राजीव रंजन प्रसाद, अध्यक्ष डॉ अजीत सहाय, रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तपेश्वर केसरी, दुर्गा पूजा महासमिति युवा दस्ता के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा, अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp