धर्मकोड को लेकर फिर आदिवासी संगठन रेस, 11 नवंबर को दिल्ली में प्रदर्शन इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार पूरे उल्लास, उमंग और धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं. सुरक्षा के साथ बिजली -पानी -साफ सफाई को लेकर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिये गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को इस तरह सेलिब्रेट करें कि यह आने वाले वर्षों में मिसाल साबित हो.
कोरोना को लेकर अभी भी है सावधानी बरतने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो कोरोना महामारी अब कमजोर हो चुका है. कोविड-19 संक्रमण के इक्का-दुक्का मामले ही आ रहे हैं. लेकिन, अभी भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूं तो हर वर्ष दुर्गा पूजा में प्रशासन को विभिन्न पूजा समितियों का पूरा सहयोग मिलता रहा है. इस वर्ष भी आप सभी से इसी तरह की सहयोग की उम्मीद है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से पूजा पंडालों के भ्रमण करने का भी निवेदन किया. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-suspicious-death-of-married-woman-dead-body-found-hanging/">साहिबगंज: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, फंदे से लटकी मिली लाश