: मैथन डैम पर मनबढ़ू युवकों ने चलाई गोली, मची अफरातफरी
12 नवंबर को सरना धर्म अधिवेशन
11 नवंबर को नई दिल्ली में मंडी हाउस से जंतर मंतर तक सरना धर्म कोड की मांग को लेकर संसद मार्च किया जायेगा. साथ ही जंतर मंतर में विराट धरना आयोजित होगा. वहीं 12 नवंबर 2022 को गांधी पीस फाउंडेशन सभागार, नई दिल्ली में राष्ट्रीय सरना धर्म अधिवेशन होगा. वहीं 26 फरवरी को रांची में विशाल सरना धर्म कोड महारैली होगी. बैठक की अध्यक्षता धर्म गुरू बंधन तिग्गा ने किया. बैठक् में चंपा कुजूर, रवि तिग्गा, डॉक्टर करमा उरांव, नारायण उरांव, बलकू उरांव, शिवा कच्छप, बिरसा कंडीर, अमर उरांव , कमले उरांव, रेणु तिर्की, सुरेश उरांव, संगम उरांव, सुस्मिता पूर्ति, लालू उरांव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-cyber-criminals-cheated-pathology-operator-police-engaged-in-investigation/">कोडरमा:साइबर अपराधियों ने पैथोलॉजी संचालक से की ठगी, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]