रांची : बीमारी से बचाव के लिए गली- मुहल्लों की साफ- सफाई में जुटे हैं निगमकर्मी

Ranchi :  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शहरवासियों को बीमारी से बचाने के लिए रांची नगर निगम के कर्मचारी लगातार जी-जान से जुटे हैं. हर दिन निगम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में "सफाई तो होकर रहेगी 3.0" अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी शहर के विभिन्न गली- मुहल्लों में विशेष सफाई अभियान के तहत सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. निगम की टीम ने इस दौरान लालपुर, प्लाजा चौक, जेल रोड, इंद्रपुरी कॉलोनी, पुंदाग, किशोरगंज, हरमू, कडरू इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया.

पार्कों एवं नालियों की भी हुई सफाई

निगम की टीम ने इस दौरान शहर में अवस्थित मॉड्यूलर टॉयलेटों, पार्कों, मोहल्ले एवं मुख्य मार्गों की नालियों की भी सफाई की. इसके अलावा सूखे कचरे एवं गीले कचरे को अलग करने हेतु नागरिकों में नगर निगम द्वारा जागरूकता फैलायी गयी. इसे भी पढ़ें –  नाबालिग">https://lagatar.in/order-to-keep-three-rapists-of-minor-girl-in-jail-till-her-last-breath/">नाबालिग

लड़की के तीन दुष्कर्मियों को अंतिम सांस तक जेल में रखने का आदेश
[wpse_comments_template]