रांची डीसी का रातू अंचल में औचक निरीक्षण, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

Ranchi :  उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज रातू अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने न केवल सरकारी कामकाज की जमीनी हकीकत को परखा, बल्कि आम जनता से भी बातचीत कर उनकी परेशानियों को जाना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

 

Uploaded Image

 

हाजिरी जांच और योजनाओं की समीक्षा


जैसे ही उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, सबसे पहले उन्होंने सभी कर्मचारियों को उपस्थित होने का निर्देश दिया और हाजिरी रजिस्टर की जांच की. उसके बाद रातू प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) से अबुआ योजना की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई अन्य योजनाओं व प्रशासनिक मुद्दों पर भी सवाल-जवाब किए.

 

सीएचसी की स्थिति पर विशेष ध्यान


डीसी भजंत्री ने रातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की स्थिति की भी जानकारी ली. मौके पर सीएचसी प्रभारी सुजीत कश्यप मौजूद रहे. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की गई.

 

जनता से सीधे संवाद


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर में मौजूद लोगों से सीधा संवाद किया. एक सेवानिवृत्त पेंशनभोगी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिनकी बात डीसी ने खुद सुनी और संबंधित पदाधिकारी को समस्या का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया.

 

बिचौलियों पर सख्ती


डीसी ने अंचल कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका को लेकर सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी हाल में कार्यालय परिसर में बिचौलियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. जिन लोगों पर शक हुआ, उनसे पूछताछ की गई और उनके बारे में पूरी जानकारी ली गई.

 

कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक


निरीक्षण के अंत में डीसी ने सभी कर्मचारियों और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की और कई अहम दिशा-निर्देश दिए

जनता को काम के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.

महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष प्राथमिकता दी जाए.

सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे.

कार्यालय में पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो.


हर सोमवार को जनता दरबार

 

डीसी भजंत्री हर सोमवार को डीसी कार्यालय में जनता दरबार लगाते हैं, जिसमें आम लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान भी कर दिया जाता है. इसके अलावा वे लगातार जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.