ई-रोल मैनेजमेंट, गरुड़ ऐप, ईवीएम, ग्रीवेंस मॉनिटरिंग की रांची DC ने की समीक्षा

Ranchi : डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर डीसी ने ई-रोल मैनेजमेंट, गरुड़ ऐप, ईवीएम, ग्रीवेंस मॉनिटरिंग आदि को लेकर सभी ईआरओ और एईआरओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. बैठक डीसी ने टोल फ्री नंबर 1950 की भी जानकारी ली.

24 जून से पहले सभी लंबित आवेदनों को पूरा करने का दिया निर्देश

ई-रोल मैनेजमेंट के लिए डीसी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 (क) से संबंधित लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक करें और 24 जून से पहले सभी लंबित आवेदनों को पूरा करें. प्रपत्र-7 पर कार्रवाई करते हुए सावधानी बरतें. मतदाता सूची से किसी का नाम हटाने के लिए पूरी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी को उनके कार्यलय में बीएलओ ऐप का डेमो देने का दिया निर्देश - डीसी ने आगे गरुड़ ऐप की समी7 करते हुए कितने बीएलओ के पास ऐप के इस्तमाल के लिए स्मार्टफोन है इसकी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को गरुड़ ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में ट्रेनिंग दें. आगे डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी शब्बीर अहमद को बीएलओ ऐप पर कैसे काम करते हैं इसका डेमो उनके कार्यालय में कराने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/health-department-preparing-for-third-wave-of-corona-demand-for-necessary-equipment/91386/">कोरोना

की तीसरी लहर से पूर्व तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, जरूरी उपकरण की मांग

कितने मतदाता पहचान पत्र का वितरण हुआ, रिपोर्ट दें अधिकारी - डीसी

मतदाता पहचान पत्र वितरण को लेकर डीसी ने इसकी जिम्मेदारी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के होने की बात कही. हर विधानसभा में कितने मतदाता पहचान पत्र का वितरण हुआ है, इसकी रिपोर्ट देने का भी दिया. आगे डीसी ने अवसर पर जिले में कितने मतदान केंद्र हैं और बीएलओ की संख्या से संबंधित रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. उन्होंने जहां बीएलओ नहीं है, वहां उनकी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/india-devastated-by-corona-virus-china-should-give-compensation-donald-trump/91377/">कोरोना

वायरस से तबाह हुआ भारत, चीन दे मुआवजा : डोनाल्ड ट्रंप

[wpse_comments_template]