झारखंड में 1 जुलाई से बदल जाएगा स्कूलों का समय, आदेश जारी

Ranchi : 1 जुलाई से झारखंड के सभी स्कूलों का समय बदल जाएगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी कोटि के विद्यालय ( सरकारी व गैर सरकारी) कक्षा-1 से 12 तक 01 जुलाई से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने की बात कही गई है. वहीं 30 जून तक स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे. इसे भी पढ़ें -गैंगरेप">https://lagatar.in/gangrape-convicts-aniket-sanga-ajay-mirdha-and-sulendra-singh-alias-guddu-singh-sentenced-to-20-20-years/">गैंगरेप

के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]