रांची का ITI बस स्टैंड बना कीचड़ व जलजमाव का गढ़, यात्री परेशान

Ranchi:  रांची का आईटीआई बस स्टैंड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बारिश में बस स्टैंड में जलजमाव हो जाता है. जिससे वहां कीचड़ और गंदगी भर जाता है. जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों, बस चालकों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कीचड़, गंदगी और जलजमाव से भरा यह बस स्टैंड अब आमजन की समस्याओं का प्रतीक बन गया है.

 

Uploaded Image

 

 

यात्रियों को कीचड़ से होकर चढ़ना पड़ता है बसों में


आईटीआई बस स्टैंड पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने और कच्ची सड़क होने की वजह से वहां कीचड़ भर जाता है. यात्रियों को बसों में चढ़ने के लिए गंदे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े और सामान भी गंदे हो जाते हैं.स्थानीय यात्रियों का कहना है कि कई बार लोग फिसल कर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं. इससे यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कत होती है.

 

Uploaded Image

 

 

बस चालकों ने बताई गंभीर समस्या

 

वहीं बस चालकों का कहना है कि जलजमाव और फिसलन के कारण बसें और छोटी गाड़ियां फिसल जाती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार वाहन फिसलने से यात्रियों को चोटें भी आई हैं. चालकों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है.

 

Uploaded Image

 

 

दुकानदारों को हो रहा आर्थिक नुकसान


बस स्टैंड के आस-पास दुकानें चलाने वाले स्थानीय दुकानदारों की भी स्थिति दयनीय है. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इतनी गंदगी और कीचड़ हो जाती है कि ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंचते.
एक दुकानदार ने बताया कि नगर निगम हमसे रोजाना 50 रुपये वसूलता है, लेकिन सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्राहक सीधे बस में चढ़ जाते हैं, कोई रुकता ही नहीं. इससे हमारी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है.

 

जनप्रतिनिधि भी बेखबर?

चौंकाने वाली बात यह है कि बस स्टैंड के ठीक पीछे ही  रक्षा मामलों की स्थायी समिति के सदस्य और सांसद संजय सेठ का निवास है. बावजूद इसके स्थानीय लोगों का आरोप है कि कभी भी उन्होंने इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया और न ही समस्याओं को दूर करने की कोई पहल की है.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एक बार भी यहां का निरीक्षण कर लिया जाता, तो शायद आज यह स्थिति न होती.

 

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

 

स्थानीय लोगों और व्यवसायियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा यहां से रोजाना शुल्क वसूला जाता है. लेकिन सफाई, जलनिकासी या मूलभूत सुविधाओं का कोई इंतजाम नहीं किया जाता.नगर निगम की इस लापरवाही को लेकर लोग आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस बस स्टैंड की सफाई और मरम्मत कराई जाए.