Ranchi: रांची का आईटीआई बस स्टैंड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बारिश में बस स्टैंड में जलजमाव हो जाता है. जिससे वहां कीचड़ और गंदगी भर जाता है. जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों, बस चालकों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कीचड़, गंदगी और जलजमाव से भरा यह बस स्टैंड अब आमजन की समस्याओं का प्रतीक बन गया है.
यात्रियों को कीचड़ से होकर चढ़ना पड़ता है बसों में
आईटीआई बस स्टैंड पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने और कच्ची सड़क होने की वजह से वहां कीचड़ भर जाता है. यात्रियों को बसों में चढ़ने के लिए गंदे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है, जिससे उनके कपड़े और सामान भी गंदे हो जाते हैं.स्थानीय यात्रियों का कहना है कि कई बार लोग फिसल कर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं. इससे यात्रियों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कत होती है.
बस चालकों ने बताई गंभीर समस्या
वहीं बस चालकों का कहना है कि जलजमाव और फिसलन के कारण बसें और छोटी गाड़ियां फिसल जाती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार वाहन फिसलने से यात्रियों को चोटें भी आई हैं. चालकों का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है.
दुकानदारों को हो रहा आर्थिक नुकसान
बस स्टैंड के आस-पास दुकानें चलाने वाले स्थानीय दुकानदारों की भी स्थिति दयनीय है. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में इतनी गंदगी और कीचड़ हो जाती है कि ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंचते.
एक दुकानदार ने बताया कि नगर निगम हमसे रोजाना 50 रुपये वसूलता है, लेकिन सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्राहक सीधे बस में चढ़ जाते हैं, कोई रुकता ही नहीं. इससे हमारी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है.
जनप्रतिनिधि भी बेखबर?
चौंकाने वाली बात यह है कि बस स्टैंड के ठीक पीछे ही रक्षा मामलों की स्थायी समिति के सदस्य और सांसद संजय सेठ का निवास है. बावजूद इसके स्थानीय लोगों का आरोप है कि कभी भी उन्होंने इस क्षेत्र का दौरा नहीं किया और न ही समस्याओं को दूर करने की कोई पहल की है.स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एक बार भी यहां का निरीक्षण कर लिया जाता, तो शायद आज यह स्थिति न होती.
नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों और व्यवसायियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा यहां से रोजाना शुल्क वसूला जाता है. लेकिन सफाई, जलनिकासी या मूलभूत सुविधाओं का कोई इंतजाम नहीं किया जाता.नगर निगम की इस लापरवाही को लेकर लोग आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस बस स्टैंड की सफाई और मरम्मत कराई जाए.