रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर: 45 मिनट की यात्रा अब होगी सिर्फ 3 मिनट में पूरी

Basant Munda

 

Ranchi :  कांटाटोली और सिरम टोली फ्लाईओवर के बाद अब रांचीवासियों का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. राजधानी रांची की सूरत और भी निखरने वाली है, क्योंकि 3 जुलाई को शहर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यह सौगात है — रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर, जिसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया जाएगा.

 

Uploaded Image

 

करीब 4.2 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाएगा, बल्कि इसकी सुंदरता और तकनीकी विशेषताएं भी लोगों को आकर्षित करेंगी. एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर चमचमाती स्टील शील्ड लगाई गई है, जिससे इसका लुक अत्याधुनिक दिखता है.अब पिस्का मोड़ से राजभवन तक की यात्रा, जो पहले 45 मिनट लेती थी, इस कॉरिडोर के शुरू होते ही महज 3 मिनट में पूरी हो सकेगी.

 

Uploaded Image

 

 

 

देशभक्ति का एहसास कराएगा एलिवेटेड कॉरिडोर


इस परियोजना से जुड़े इंजीनियर सुमन दास ने जानकारी दी कि कॉरिडोर की रोशनी व्यवस्था मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी. कॉरिडोर के किनारों पर रेज़र लाइटें लगाई गई हैं, जो दूधिया रोशनी से नहाई हुई दिखाई देंगी.सबसे खास बात यह है कि सड़क पर तीन रंग — केसरिया, सफेद और हरा उकेरे गए हैं, जो तिरंगे की झलक प्रदान करते हैं और लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे.

 

मॉडर्न सिटी की झलक देगा नया कॉरिडोर


कॉरिडोर पर लगभग 400 स्वचालित लाइटें लगाई गई हैं, जो हर शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जलेंगी. यह ऑटोमैटिक लाइटिंग सिस्टम समय के अनुसार खुद ही चालू और बंद हो जाएंगी.
रात के समय जब लोग इस कॉरिडोर से गुजरेंगे, तो उन्हें अनुभव होगा जैसे वे किसी आधुनिक महानगर की सड़कों से होकर जा रहे हों.

 

ओटीसी ग्राउंड में बन रहा हाईटेक पंडाल

एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी ग्राउंड में वाटरप्रूफ और हाईटेक पंडाल का निर्माण हो रहा है. यहां लगभग 5,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. पूरी व्यवस्था कैमरे की निगरानी में होगी, ताकि सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे.

 

जाम की समस्या से मिलेगी राहत

रातू रोड रांची के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जहां करीब 5,000 ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिदिन चलते हैं. इस मार्ग पर अक्सर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.एलिवेटेड कॉरिडोर के शुरू होने के बाद लोगों को इस भीषण जाम से राहत मिलेगी और आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सहज और तेज होगा.