रिर्पोट :  झारखंड में पिछले एक साल में सबसे कम-पढ़े लिखे लोग ही मां-बाप बने

Ranchi : पिछले एक साल में दसवीं से कम शिक्षा पाने वाले सात लाख दो हजार 275 महिला और पुरूष माता-पिता बने. वहीं प्राथमिक से कम शिक्षा पाने वाले 63,896 महिला और पुरूष मां-बाप बने. जबकि बिना पढ़े लिखे 41, 566 महिला और पुरूष माता-पिता बने. दसवीं से इंटर पढ़ाई करने वाले दो लाख 56 हजार 574 महिला और पुरूष मां-बाप बने. ग्रेजुएट से अधिक पढ़े लिखे 46,941 महिला-पुरूष माता-पिता बने. इसका खुलासा सांखियकी निदेशालय की रिर्पोट में हुआ है. मां-बाप बनने वालों में माता-पिता की पढ़ाई का प्रतिशत


मां बाप बनने वालों में 4.16 फीसदी महिलाएं अनपढ़ रहीं. वहीं इस कटेगरी में 0.49 फीसदी पुरूष रहे. प्राथमिक से कम पढ़ाई करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 6.33 और पुरूष का प्रतिशत 0,83 रहा. दसवीं कम पढ़ाई करने वाली महिलाएं, जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया उनका प्रतिशत 60.02 रहा, जबकि इस कटेगरी में पुरूष का प्रतिशत 18.57 रहा. वहीं दसवीं से इंटर तक की पढ़ाई करने वाली महिलाओं का प्रतिशत 19.22 और पुरूष का प्रतिशत 9.49 रहा. ग्रेजुएट से अधिक पढाई-लिखाई करने वाली महिला का प्रतिशत 3.09 और पुरूष का 2.16 फीसदी रहा. इसमें से 7.19 फीसदी महिला और 2.78 फीसदी पुरूष के बारे में आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो पाया. 

 

 


 पिछले एक साल  में माता-पिता के शिक्षा स्तर के आधार पर जीवित जन्म

 

शिक्षा स्तर   माता    पिता
अनपढ़ 37171 4395
प्राथमिक से कम   56557 7399
दसवीं से कम 536367 165908
दसवीं से इंटर 171717   84830
स्नातक और अधिक   27596 19345