ED के पूर्व अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा स्वीकार, झारखंड के हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में निभाई थी भूमिका

Ranchi :  इडी के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने त्याग पत्र दे दिया है. ईडी से सेवा वापसी के बाद वह DDGI दिल्ली जोन में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे. केंद्र सरकार ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. भारत सरकार ने उनका त्यागपत्र स्वीकार किये जाने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

 

कपिल राज प्रवर्तन निदेशालय (इडी) में आठ साल तक प्रतिनियुक्ति पर थे. केंद्र सरकार ने वर्ष 2022  में उन्हें झारखंड स्थित इडी के जोनल कार्यालय में संयुक्त निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया था. वह रांची में ही अपने पदस्थापन के दौरान संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक के पद पर प्रोन्नत हुए.

 

रांची में पदस्थापित रहते हुए कपिल राज ने अवैध खनन, जमीन घोटाला, ग्रामीण विकास में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग सहित खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले की जांच की. मनी लाउंड्रिंग की जाँच के दौरान उन्होंने आईएएस अधिकारियों सहित कई मंत्रियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा.

 

कोलकाता में प्रभार के दौरान उन्होंने चर्चित इसीएल घोटाला. पशु तस्करी सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जांच की थी. दिसंबर 2024 में केंद्र सरकार ने ईडी से उनकी सेवा उनके पैतृक विभाग में वापस कर दी थी.