Ranchi: ऑनलाइन पंजी-2 में नाम दर्ज करने के लिए राजस्व मांगने वाला राजस्व कर्मचारी को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर एसीबी की टीम ने सरायकेला जिले के चांडिल अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
खतियानधारी राजेश हेम्ब्रम की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है. राजेश ने एसीबी से किए शिकायत में कहा था कि उसने अपना नाम ऑनलाइन पंजी-2 में दर्ज कराने के लिए अंचल कार्यालय का संपर्क किया था. राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन ने इस काम के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की.