रिम्स शासी परिषद की बैठक में तीन RTPCR मशीन समेत अन्य जरूरी उपकरण की खरीदारी को मंजूरी

ऑनलाइन हुई रिम्स शासी परिषद की 51वीं बैठक, स्वास्थ्य मंत्री, रांची सांसद समेत कई गणमान्य रहे मौजूद

Ranchi: राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को रिम्स, शासी परिषद का 51वीं बैठक ऑनलाइन की गई. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एंव परिवार कल्याण विभाग और शासी परिषद रिम्स के अध्यक्ष बन्ना गुप्ता ने किया. बैठक में मुख्य रुप से महामारी से निपटने के लिए कई जरुरी निर्णय लिए गए. इसमें राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए रिम्स के रेडियोलॉजी इकाई, ट्रॉमा सेंटर के लिए 256 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन के क्रय की स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही कोविड संक्रमण की जांच बढ़ाने के लिए 3 अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन खरीदने की स्वीकृति दी गई है.

माईक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए 4 साइंटिस्ट और 8 लैब टेक्नीशियन के पद की दी गई स्वीकृति

माईक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए 4 साइंटिस्ट और 8 लैब टेक्नीशियन के पद की स्वीकृति दी गई. परिस्थिति को देखते हुए अनुबंध के आधार पर नियुक्त कर कार्य लेने की भी स्वीकृति दी गई. कार्डियोलॉजी विभाग के कैथलैब Bi-plane Cath Lab  और Single Plane Cath Lab की व्यवस्था के लिए सफल निविदाओं की दर को reasonability स्वीकृत करते हुए क्रय की स्वीकृति दी गई है. कार्डियोलॉजी विभाग के लिए Echo Cardiology और Dual Chamner pacemaker की क्रय की स्वीकृति दी गई. बैठक में मुख्य रूप से रांची के सांसद संजय सेठ, कांके विधानसभा के विधायक, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग सचिव सहित अन्य लोग शामिल रहे.