ट्रेड यूनियन के देशव्‍यापी हड़ताल का राजद ने समर्थन किया

Latehar: देशभर की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल ने समर्थन दिया है. इसी के तहत  बुधवार 9 जुलाई  को राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय मोड़ के पास सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कियाइस प्रदर्शन का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया.

 

 

 

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ जाम


सड़क जाम की सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे और राजद कार्यकर्ताओं से बातचीत की. वार्ता के बाद राजद नेताओं ने जाम हटाने का निर्णय लिया.

 

मजदूर हितों पर केंद्र सरकार के रवैये का विरोध


राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की केंद्र सरकार लगातार मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकारों में कटौती कर रही है. आज पूरे देश में 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी और ग्रामीण सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करवा रहे हैं. उन्होंने नए श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग की और सरकार पर काम के घंटे बढ़ाने, निजीकरण और संविदा प्रणाली को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

 

बेरोजगारी पर भी उठी आवाज


प्रदर्शन के दौरान राजद नेता रंजीत यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और यह एक बेहद गंभीर समस्या बन चुकी है. सरकार को इसे प्राथमिकता के साथ हल करना चाहिए.विरोध प्रदर्शन में कई राजद कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मोहर सिंह यादव, मो. राशिद, अजीत श्रीवास्तव, राज नारायण गिरि, मो. अख्तर, चंदन कुमार, चिंटू कुमार, चेतन यादव, अशोक यादव, संतोष यादव, त्रिलोक कुमार, विनय राम, विष्णुदेव कुमार और उपेंद्र शर्मा शामिल रहे.