राजस्थान में सड़क हादसा, रामदेवरा और करणी माता के दर्शन कर लौट रहे उज्जैन के 11 लोगों की मौत

 Jaipur : राजस्थान में नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत होने की सूचना है. सात की हालत गंभीर बतायी गयी है. हादसे में मरनेवाले मध्यप्रदेश के हैं. जानकारी के अनुसार नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मारे गये लोग उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/fierce-road-accident-in-bengaluru-speeding-audi-rams-into-pole-seven-including-dmk-mlas-son-and-daughter-in-law-killed/">बेंगलुरु

में भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ऑडी खंभे से जा टकराई,  डीएमके विधायक के बेटे-बहू सहित सात की मौत

12 सीटर जीप  में 18 लोग सवार थे

खबर के अनुसार12 सीटर जीप (तूफान) में 18 लोग सवार थे.  सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. इसी क्रम में नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने उसमें टक्कर मार दी. आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.  3 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.  कई लोगों के शव जीप में ही फंसे गये.  स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, इसके हाद  स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. इसे भी पढ़ें :  आज">https://lagatar.in/today-is-a-historic-day-for-the-first-time-in-the-history-of-the-supreme-court-nine-judges-will-take-oath-together/">आज

का दिन ऐतिहासिक, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ नौ जज लेंगे शपथ
[wpse_comments_template]