Search

बेंगलुरु में भीषण सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ऑडी खंभे से जा टकराई,  डीएमके विधायक के बेटे-बहू सहित सात की मौत

Bengaluru : कर्नाटक के बेंगलुरु से भीषण सड़क हादसा होने की खबर आयी है. हादसा बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुआ है  इस दुर्घटना में सात लोग मारे गये हैं. जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गयी. बता दें कि इस हादसे में डीएमके विधायक के बेटे और बहू की मौत हो गयी है.  हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार की बोनट, अंदर का स्पेस, पहिए सभी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/today-is-a-historic-day-for-the-first-time-in-the-history-of-the-supreme-court-nine-judges-will-take-oath-together/">आज

का दिन ऐतिहासिक, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ नौ जज लेंगे शपथ

हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस दुर्घटना में तमिलनाडु की होसुर सीट से डीएमके  के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हुई है.  विधायक ने इस खबर की पु्ष्टि की है कि उसके बेटे करुणा सागर और बहू बिंदु की मौत हो गयी है. बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुए हादसे में 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था,  जबकि 7वें शख्स की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गयी. हादसे की शिकार हुई ऑडी Q3 कार तमिलनाडु के होसूर से विधायक के नाम पर बतायी गयी है. इसे भी पढ़ें :  20">https://lagatar.in/americas-withdrawal-after-20-years-of-fighting-taliban-capture-kabul-airport-firing-in-celebration/">20

साल की लड़ाई के बाद हो गयी अमेरिका की वापसी, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में फायरिंग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp