रांची में बारिश से सड़कें डूबीं, नालियों का पानी घरों में घुसा, लोग बेहाल

Ranchi: रांची में शाम चार बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं और नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि नाली और सड़क के बीच का फर्क करना मुश्किल हो गया. राहगीरों को चलने में भारी परेशानी हुई.

Uploaded Image


नगर निगम के अधीन आने वाले सेवा सदन रोड, करमटोली रोड, मोरहाबादी रोड, कर्बला चौक, मेन रोड, करमटोली चौक, पंचशील नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया. कुछ स्थानों पर घरों में भी पानी घुस गया. स्थानीय लोग बाल्टी और मग से घरों से पानी निकालते देखे गए. जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

 

कहीं घुटनों तक, तो कहीं कमर तक पानी


सेवा सदन रोड पर पानी कमर तक भर गया, जिससे वहां चलना मुश्किल हो गया. सड़क के एक ओर तालाब है और दूसरी ओर नाली बनी हुई है. बावजूद इसके पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि सड़क और नाली की पहचान करना मुश्किल हो गया.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम का काम सिर्फ वीआईपी इलाकों तक ही सीमित है. मधुकम, हिंदपीढ़ी, कर्बला चौक और मेन रोड जैसे क्षेत्रों में नालियों की सफाई सिर्फ नाम मात्र की जाती है. अधिकारियों द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है.


डर के साए में जीते हैं परिवार


पंचशील नगर के निवासियों का कहना है कि वे हर बारिश के साथ डर के साए में जीते हैं. उनके घरों में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो जाती है.


तेज बारिश के कारण सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव भी घरों में घुस जाते हैं, जिससे परिवार के सदस्य पूरी रात बेचैनी में गुजारते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.