रॉकेट इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट एस सोमनाथ बने नये ISRO चीफ

New Delhi : विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस सोमनाथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नये चीफ बनाये गये हैं. तिरुवनंतपुरम स्थित VSSC  के डायरेक्टर एस सोमनाथ देश के बेहतरीन रॉकेट टेक्नोलॉजिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. VSSC से पहले एस सोमनाथ तिरुवनंतपुरम स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटरके डायरेक्टर भी रहे हैं. इन्होंने इसरो के रॉकेट्स के विकास में काफी ज्यादा योगदान दिया है. सोमनाथ लॉन्च व्हीकल की डिजाइनिंग के मास्टर हैं. वो लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स के एक्सपर्ट हैं.

GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे थे

इसरो चीफ बनने से पहले वो GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे थे. ताकि भारी संचार सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जा सके. उसके अलावा एस सोमनाथ GSAT-6A और PSLV-C41 को भी बेहतर बनाने में लगे थे ताकि रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स को सही तरीके से लॉन्च किया जा सके.

रॉकेट डायनेमिक्स और कंट्रोल पर विशेषज्ञता

एस सोमनाथ ने एर्नाकुलम से महाराजा कॉलेज से प्री-डिग्री प्रोग्राम पूरा किया है. इसके बाद केरल यूनिवर्सिटी के क्विलॉन स्थित टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की. फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज  से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की. उन्हें रॉकेट डायनेमिक्स और कंट्रोल पर विशेषज्ञता हासिल है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/appointed-vice-chairman-and-member-of-20-point-committees-notification-issued/">झारखंड

में 20 सूत्री समितियों के उपाध्यक्ष और सदस्य हुए नियुक्त, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]