Rohtas : रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत बघाखोह टोला के पास काव नदी में नहाने गए चार बच्चों में से तीन की डूबकर मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार देर शाम हुआ. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव नदी से निकाले गए.सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा.
तेज बहाव बना हादसे की वजह, एक बच्चा बचा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम गांव के चार बच्चे नहाने के लिए काव नदी गए थे. इसी दौरान अचानक तेज बहाव में फंसने से तीन बच्चे डूब गए, जबकि एक बच्चा किसी तरह तैरकर जान बचाने में सफल रहा.डूबने वाले बच्चों की पहचान विकास कुमार (12) - पुत्र रामाश्रय यादव,शशि कुमार (10) - विकास का छोटा भाई,कुंदन कुमार (13) – पुत्र विनोद सिंह के रूप में हुई है.हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव
जैसे ही सुरक्षित बचा बच्चा गांव पहुंचा और हादसे की सूचना दी, ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. आसपास के इलाकों से स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया, जिनकी कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए.
पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों का विरोध
घटना की सूचना पर अकोढ़ीगोला थाना पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतक विकास और शशि के पिता रामाश्रय यादव ने अपने दोनों बेटों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने फिलहाल केवल कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया.पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को सांत्वना व सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.