नलकारी नदी हादसा : अब तक चार लोगों के शव बरामद, तेज बहाव में बही थी कार और बाइक
कैदी वार्ड में भर्ती है 21 मरीज
रिम्स के कैदी वार्ड में राज्य के विभिन्न जेल से आए 21 कैदी भर्ती हैं. इनमें 19 पुरुष और 2 महिला कैदी हैं. जिनका इलाज अस्पताल के विभिन्न विभागों में चल रहा है. कैदियों ने कहा कि वार्ड में लगा आरओ मशीन से गंदा पानी आता है. ऐसे में हम सभी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.कैदी वार्ड में हैं कई खामियां
रिम्स के बेसमेंट में स्थित कैदी वार्ड के खिड़की में लगा शीशा भी टूटा हुआ है. जिस वजह से वार्ड के अंदर बारिश का पानी आ जाता है. साथ तेज हवा चलने पर भी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें - पुतिन">https://lagatar.in/putins-adviser-alexander-dugin-survived-daughter-daria-killed-in-car-bombing-explosion-occurred-as-soon-as-toyota-land-cruiser-was-started/">पुतिनके सलाहकर अलेक्जेंडर डुगिन बच गये, कार बम धमाके में मारी गयी बेटी दारिया, टोयोटा लैंड क्रूजर स्टार्ट करते ही हुआ धमाका