साहिबगंज : सामान्य प्रेक्षक ने बरहेट में चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन जांच का निर्देश

Sahibganj : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से बरहेट (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु शनिवार को अंतर जिला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वाहनों की जांच से संबंधित रजिस्टर, रोस्टर, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को बारीकी से देखा. चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस जवानों को वहां से गुजरने वाले हर वाहन की सघनता से जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 49 उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेशोबथान पूर्वी भाग,  इसी स्कूल में बने बूथ संख्या 50,  +2 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपहाड़ी स्थित बूथ संख्या 52 (दक्षिणी भाग)  का निरीक्षण किया. तीनों बूथों पर जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड में पोस्टल बैलेट से हो रही होम वोटिंग का भी जायजा लिया. यह भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-15-jmm-officials-and-workers-in-west-singhbhum-expelled-from-the-party-for-six-years/">Kiriburu

  : पश्चिमी सिंहभूम में झामुमो के 15 पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्‍कासित
[wpse_comments_template]