Ranchi : रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने साहेबगंज में एक हजार करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में ED की पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है. इसके बाद अब कोर्ट इस आरोप पत्र में शामिल अन्य अभियुक्तों को समन जारी करेगा. ट्रायल कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. 1 जुलाई को ईडी ने लंबे समय से फरार चल रहे राजेश यादव उर्फ दाहू यादव समेत आठ आरोपियों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र (सप्लीमनेट्री प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर किया है. इसमें कुछ कंपनियों के नाम भी शामिल हैं.