रांची: साहिल बने 58वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट के उपविजेता

Ranchi: बंगाल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सटरडे क्लब 58वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2024 के पुरुष वर्ग में झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन उपविजेता बने हैं. फाइनल मुकाबले में साहिल ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के अमीत रॉथ से तीन सेटों के कड़े टक्कर में 6-4, 3-6 और 5-7 से हार गये. इसलिए इस वर्ष साहिल को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा. साहिल पिछले वर्ष के विजेता थे. जोरदार खेल दिखाते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के ही एसके तबरेज अली को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया था. यह खिताब जीतने वाले साहिल झारखण्ड के एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं. चौथी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे साहिल ने अपने धमाकेदार खेल से सबको प्रभावित किया. इससे पूर्व दो बार इस टूर्नामेंट में साहिल ने खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट का आयोजन 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक सटरडे क्लब कोलकता में किया गया था. इसे भी पढ़ें - सुबह-सुबह">https://lagatar.in/actor-allu-arjun-was-released-early-in-the-morning-after-spending-the-night-in-jail/">सुबह-सुबह

जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे
[wpse_comments_template]