चक्रधरपुर : गोपीनाथपुर के मुखिया सेलाय मुंडा ने समर्थकों संग थामा झामुमो का दमन

Chakradharpur (Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सेलाय मुंडा अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. बुधवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास आकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने युवा नेता और गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा एवं उनके समर्थकों का पार्टी में आगमन पर हर्ष जताया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-vice-chancellor-is-availing-the-benefit-of-seventh-pay-scale-without-any-assessment-towards-kolhan-university/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के प्रति कुलपति बिना निर्धारण ही उठा रहे सातवां वेतनमान का लाभ

विधायक सुखराम उरांव ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

सेलाय मुंडा और उनके नेतृत्व में विभिन्न दलों से आए नवागंतुकों का झामुमो जिलाध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव ने फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, जिला सह सचिव प्रदीप महतो, चक्रधरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा, ताराकांत सिजुई, बंदगांव बीस सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.