समस्तीपुर: बेटे की चाह में महिला को सास-ननद ने पीटा, हालत  गंभीर

Samastipur : जिले के कोरवड्डा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे की चाह में एक 25 वर्षीय महिला को उसकी सास और ननद ने बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता को गंभीर अवस्था में समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

बेटी होने पर लगातार होता था उत्पीड़न


पीड़िता मनीषा कुमारी (25 वर्ष), कोरवड्डा गांव निवासी चुनचुन पासवान की पत्नी हैं. मनीषा ने बताया कि उसकी शादी  2015  में हुई थी और उसकी 9 साल की एक बेटी है. लेकिन बेटे की कमी को लेकर ससुराल पक्ष लगातार उसे ताने मारता था मनीषा ने बताया कि उसकी सास और ननद अक्सर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं .शुक्रवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब सास-ननद ने मिलकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया

 

दूसरी शादी की धमकी भी दी गई


मनीषा ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास और ननद उसके पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देती थीं. उसने कहा कि आए दिन हो रहे उत्पीड़न से उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा था.

 

पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार मिले


घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई सुरेंद्र झा ने बताया कि महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता का पति समस्तीपुर शहर में मजदूरी करता है और घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं था.

 

एफआईआर दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस


पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार सास और ननद की तलाश शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा.