सरयू राय ने दी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी, तो रघुवर ने दी ये शुभकामना

Lagatar Desk : रघुवर दास और सरयू राय की बीच राजनीतिक कटुता जगजाहिर है. रघुवर सरकार में मंत्री रहते हुए सरयू राय सरकार में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ लगातार मुखर रहे. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया. सियासी हलकों में चर्चा थी कि रघुवर दास ने ही उनका टिकट कटवाया. इसकी प्रतिक्रिया में सरयू राय भाजपा से तीन दशक पुराना संबंध तोड़ कर जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ गये और जीत भी हासिल की. फिलहाल रघुवर दास की एक शुभकामना लोगों में चर्चा का विषय बनी है. यह शुभकामना उन्होंने सरयू राय के एक ट्वीट के जवाब में दी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/tweet.jpg"

alt="" class="wp-image-52204"/>

कोरोना से संक्रमित हैं सरयू राय

सरयू राय कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने ट्विटर पर खुद यह जानकारी साझा की है. उनके इस ट्वीट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड मुक्ति मोरचा और कांग्रेस सहित लगभग सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए रीट्वीट किया है. इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा, विधायक सीपी सिंह समेत कई भाजपा नेता भी शामिल हैं.

रघुवर दास ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सरयू राय के ट्वीट को रीट्वीट किया है. रघुवर ने लिखा है- ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस ट्वीट की राजनीतिक-गैर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा रही. हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद सरयू राय लगातार रघुवर दास के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान दो किताबें भी लिखी हैं. ये किताबें रघुवर दास के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों पर केंद्रित हैं. जमशेदपुर में भी दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे को घेरने का मौका तलाशते रहते हैं.

राजनीति अपनी जगह निजी मामले अपनी जगह

लेकिन सियासत अपनी जगह है, राजनीतिक कटुता और प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह है. राजनीति में रिश्ते परिस्थितियों के मुताबिक बनते और बिगड़ते रहते हैं, लेकिन जब बात निजी सुख-दुख की हो, तो राजनीतिक कड़वाहट मायने नहीं रखती. रघुवर दास के ट्वीट से यही जाहिर होता है.