SDM ने कोरोना से निबटने में लोगों से की सहयोग की अपील

होम आइसोलेशन में निर्देशों का पालन करें

Koderma: SDM मनीष कुमार ने मंगलवार को कोरोना वारियर्स को धन्यवाद देने के साथ ही आपदा की इस घड़ी में आमजनों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त करता है. साथ ही एहतियात बरतने की अपील भी करता है.

कहा कि घर से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. अपने निकटतम किराना दुकान से आवश्यक सामान खरीद कर तुरंत अपने घरों में लौट जायें. यह सप्ताह कोरोना की रोकथाम के लिए है. प्रशासन को कार्रवाई करने पर विवश ना करें. जहां सब्जी और हाट शिफ्ट कराए गए हैं, वहीं से सब्जी लें.

घबराना नहीं है

कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दें. यहां पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और प्रशासन आपकी देखरेख के लिए हमेशा तैयार है. खबरों की सत्यता की पुष्टि जरूर करें एवं उनकी जांच करें. घबराने की भी जरूरत नहीं है. Positive होने के बाद भी कई लोगों ने कोरोना को मात दिया है. इसलिए होम आइसोलेशन में रहते हुए दिशानिर्देशों का पालन करें.

प्लाज्मा दान करें

कहा कि प्लाज्मा जरूर दान करें. प्लाज्मा दान आज के समय में महादान है. अगर आप को कंट्रोल रूम से इसके लिए कॉल आता है तो उसमें सहयोग करें. कई समाजसेवी एवं संस्थाएं भी जिला प्रशासन की मदद कर रही है. सभी समाजसेवियों से अपील करते हैं कि इस आपदा में सहयोग करें. हम सभी मिलकर कोरोना को हराने में कामयाब होंगे.