सरायकेलाः प्रसेनजीत महतो बने ‘देसुआ आदिवासी कुड़मी समाज’ के मुख्य संयोजक

Gamhariya(Saraikela) : कुड़मी समाज में सामाजिक जागरूकता और संगठनात्मक मजबूती को लेकर गम्हरिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक समाजसेवी प्रसेनजीत महतो की अध्यक्षता व प्रकाश महतो के संचालन में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से "देसुआ आदिवासी कुड़मी समाज" के गठन को स्वीकृति दी गई. प्रसेनजीत महतो को मुख्य संयोजक व प्रकाश महतो को झारखंड प्रदेश संयोजक चुना गया. यह तय किया गया कि आने वाले समय में इसी नाम के बैनर तले समाज से जुड़े सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय कार्यों को व्यवस्थित रूप से अंजाम दिया जाएगा.

भाषा, संस्कृति व परंपरा पर केंद्रित योजनाओं की रूपरेखा तैयार

मुख्य संयोजक प्रसेनजीत महतो और झारखंड प्रदेश संयोजक प्रकाश महतो ने समाज की भाषा, संस्कृति, और परंपराओं के संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. युवाओं को समाज से जोड़ने और सक्रिय भागीदारी के लिए भी रणनीति बनाई गई.

गाछ रोपा होमदुमि कार्यक्रम का पांचवां सत्र घोषित

प्रसेनजीत महतो ने घोषणा की कि वर्ष 2021 से प्रारंभ किया गया पर्यावरणीय अभियान गाछ रोपा होमदुमि (पौधा रोपण अभियान) इस वर्ष भी जारी रहेगा. अभियान का पांचवां सत्र 1 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगा. बैठक में रामबिलास महतो, विभीषण महतो, पंचानन महतो, उदित महतो, सुजित महतो, नमिता महतो, राजेश महतो, राजकुमार महतो, राजकिशोर महतो, सूरज महतो समेत कई अन्य समाजसेवी बैठक में उपस्थित रहे.