शहनाज गिल हुईं Oops मोमेंट की शिकार, मना करने पर भी पैप्स ने बना ली वीडियो

Lagatar desk  :  बिग बॉस 13 से देशभर में पहचान बनाने वाली शहनाज़ गिल आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और ग्लैमरस शख्सियतों में से एक बन चुकी हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी पर्सनालिटी को ट्रांसफॉर्म किया है बल्कि फिटनेस और फैशन सेंस के मामले में भी बड़ी छलांग लगाई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शहनाज़ अक्सर इवेंट्स और रेड कारपेट लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

 

 

 

हनी सिंह की वॉच लॉन्च इवेंट में शहनाज़ का लुक बना चर्चा का विषय


हाल ही में शहनाज़ गिल हनी सिंह के वॉच ब्रांड लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं, जहां वह गोल्डन शिमरी शॉर्ट ड्रेस में नज़र आईं. शहनाज़ ने हमेशा की तरह मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज़ दिए, लेकिन जब वह इवेंट के दौरान सोफे पर बैठीं, तो वो अनकंफर्टेबल-सा फील कर रही हैं. वीडियो में जैसे ही पैप्स शहनाज का फोटो लेने लगते हैं, तो एक्ट्रेस अचानक से कहती हैं कि अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ थोड़ा.

 

पैपराज़ी की हरकत पर भड़के फैंस


शहनाज़ जब अपनी ड्रेस को ठीक कर रही थीं, तब उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से अनुरोध किया कि वे कैमरे बंद कर दें. लेकिन कुछ फोटोग्राफर्स ने रिकॉर्डिंग जारी रखी, जिससे सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.वीडियो पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई लोगों ने शहनाज़ का समर्थन करते हुए पैपराज़ी की आलोचना की. एक यूज़र ने लिखा, जब एक सेलिब्रिटी खुद कह रही है कि कैमरा बंद करो, तो क्यों रिकॉर्ड कर रहे हो, वहीं कुछ ने मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए. दूसरी तरफ, कुछ यूज़र्स ने शहनाज़ की ड्रेस को लेकर भी टिप्‍पणियां कीं, जो कि सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया.

 

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं शहनाज़ गिल


काम की बात करें तो शहनाज़ गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' में नजर आएंगी. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा वह हाल ही में यो यो हनी सिंह के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.