Lagatar desk : सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, धड़क 2’ को 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है. पहले भाग में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थे, जबकि इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड जोड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं.हालांकि ‘धड़क 2’ की कहानी पहले भाग से अलग और नई है.
‘धड़क 2’ का ट्रेलर प्रेम, संघर्ष और विद्रोह की दास्तान
3 मिनट 4 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत होती है नीलेश (सिद्धांत) और विधि (तृप्ति) के प्यार से, जो कॉलेज में एक-दूसरे से मिलते हैं. लेकिन नीलेश की नीची जाति उनके रिश्ते के आड़े आती है. कॉलेज में उसे जातिगत भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता है.नीलेश बार-बार विधि को समझाता है कि उनका प्यार इस समाज में टिक नहीं पाएगा, लेकिन विधि कहती है कि वह उसके लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार है. ट्रेलर से साफ होता है कि फिल्म में प्रेम के साथ-साथ जातिवाद, हिंसा और सामाजिक अन्याय की गहरी झलक देखने को मिलेगी.
फिल्म से जुड़ी खास बातें
फिल्म का ट्रेलर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है, जो इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रही हैं.
फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है.फिल्म में दीक्षा जोशी, विपिन शर्मा और आशीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.गौरतलब है कि 'धड़क' (2018) का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था.
कब रिलीज होगी फिल्म
‘धड़क 2’ 1 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर के बाद दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है, और अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.