सिमडेगा : अवैध बालू उठाव करते 4 ट्रैक्टर जब्त समेत 2 खबरें

Simdega :  जिले में अभी तक नदी घाटों का टेंडर नहीं हुआ है, फिर भी अवैध बालू का कारोबार जारी है. अवैध बालू उठाव करते हुए 4 ट्रैक्टरों को सिमडेगा अंचल अधिकारी प्रताप मिंज ने जब्त किया. ट्रैक्टर को सिमडेगा थाना को सौंप दिया गया है. अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लगातार चोरी-छिपे पालामड़ा नदी से भारी मात्रा में अवैध बालू का उठाव हो रहा है. इसी सूचना पर सिमडेगा थाना के सब इंस्पेक्टर मनीता कुमारी और पूरे दलबल के साथ छापेमारी की गई. मौके पर कुल 4 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव करते हुए पकड़ा गया. सीओ ने लिखित आवेदन देते हुए सिमडेगा थाना में अवैध खनन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-jharkhand-general-workers-union-expressed-displeasure-over-low-wages/">नोवामुंडी

: झारखंड जनरल कामगार यूनियन ने मजदूरी कम दिए जाने पर जताई नाराजगी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/bbbb-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

प्रशासन के कार्रवाई से हड़कंप

इधर अचानक प्रशासन की कार्रवाई से अवैध बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया. सीओ ने कहा कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा. जो भी पकड़े जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दूसरी खबर

पंचायती राज के नियमों और उनके अधिकारों को लेकर प्रशिक्षण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/pppp-9.jpg"

alt="" width="600" height="320" /> Simdega : हैदराबाद मे सूबे के सभी जिला परिषद अध्यक्षों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जा रहा है. हैदराबाद मे 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पंचायती राज के नियमों और उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी जा रही है. चुनाव जीतने के बाद जिला परिषद अध्यक्षों के लिए पहला मौका होगा जब इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पंचायती राज विभाग की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे सूबे के सभी जिला परिषद अध्यक्ष की कार्य करने की शैली बदलेगी और वह अपने अधिकार को अच्छी तरह से जान पाएंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/pppp-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-customer-upset-due-to-bullying-of-salesman-of-english-liquor-shop-in-jaitgarh/">किरीबुरू

: जैतगढ़ में अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समैन की दादागिरी से ग्राहक परेशान
[wpse_comments_template]