सिमडेगा : जिले के छात्रावासों की स्थिति सुधारें- विधायक भूषण बाड़ा

Simdega : विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा के मानसून सत्र में जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास को सुधार कराने की मांग की है. विधायक ने कहा है कि जिले कल्याण विभाग से कुल 37 छात्रावास संचालित है. लेकिन अधिकतर छात्रावास की स्थिति बदहाल है. छात्रावास में रहने वाले छात्रों को ना तो सुविधा मिल रही है और ना ही शुद्ध पेयजल. देख-रेख और उपयोगिता के अभाव में कई छात्रावास खराब हो गए हैं अथवा हो रहे हैं. विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय में संचालित श्री माधव हरि छात्रावास की स्थित बदतर है. यहां पचास छात्रों के रहने के लिए बेड है लेकिन वर्तमान में सिर्फ 40 छात्र ही रहते है. छात्रावास में चापाकल तक नहीं है. छात्रों को पीने के पानी के लिए कुएं का सहारा लेना पड़ता है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/grand-event-of-jharkhand-tribal-festival-is-a-matter-of-pride-for-the-state-hemant-soren/">झारखंड

जनजातीय महोत्सव का भव्य आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात : हेमंत सोरेन 

छात्रावास में पर्याप्त सुविधा बहाल हो- विधायक

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार सभी छात्रावास में पर्याप्त सुविधा बहाल करें, ताकि करोड़ों की लागत से बने इन छात्रावास का सही उपयोग हो सके. सरकार द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 18 छात्रावास संचालित है, जिनमें 3 खेल छात्रावास, एक गुरुकुल के माध्यम से छात्रावास संचालित है. 4 अल्पसंख्यक छात्रावास में बच्चे नहीं है.  वहीं माधव हरि छात्रावास में 42 छात्र अवस्थित हैं. जिसका मरम्मत भी किया जा चुका है. 10 छात्रावासों का मरम्मत हेतु जिला स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kamalauddin-absconding-on-charges-of-theft-arrested-sent-to-jail/">आदित्यपुर

: चोरी के आरोप में फरार कमलाउद्दीन गिरफ्तार, भेजा गया जेल [wpse_comments_template]