Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार 9 एवं 10 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान में “झारखंड जनजातीय महोत्सव” का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम राज्यवासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा, जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. ऐसे कार्यक्रमों को आने वाले समय में भी हमारी सरकार और मजबूती प्रदान करेगी. यह बातें झारखंड विधानसभा के सभागार में गुरुवार को झारखंड जनजातीय महोत्सव के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के अनावरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कही.
मंत्री और अधिकारी थे मौजूद

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन, विधायक सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन, युवा,खेलकूद, कला संस्कृति एवं पर्यटन विभग के सचिव अमिताभ कौशल, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें : मरांडी