18 जून को होगा रिसेप्शन
alt="" width="540" height="366" /> धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी 17 जून को होगी. वहीं 18 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रिसेप्शन फंक्शन किया जाएगा. इस समारोह में बॉलीवुड के कई स्टार शामिल होंगे. साथ ही साउथ इंडस्ट्री के लोग भी इस पार्टी का हिस्सा होंगे. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में दोनों की सगाई हुई थी. वहीं करण देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने `पल पल दिल के पास` से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. साथ ही फिल्म `यमला पगला दीवाना 2` में एक सहयोगी निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं अगर उनके आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही `अपने 2` और `देखो जरा` जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. इसे भी पढ़ें: शरद">https://lagatar.in/after-sharad-pawar-sanjay-raut-also-received-a-threatening-call/">शरद
पवार के बाद संजय राउत को भी आया धमकी भरा कॉल, कहा- सुबह मीडिया में बोलना बंद करो, वरना… [wpse_comments_template]