खनन केस: ED ने धनबाद, हजारीबाग, कोलकाता और पटना में 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज किए जब्त)
शरद पवार को भी जान से मारने की मिली धमकी
इधर महाराष्ट्र के एक और विपक्षी नेता को जान से मारने की धमकी दी गयी है. सोशल मडिया साइट ट्विटर के जरिये यह धमकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (NCP) के चीफ शरद पवार को दी गयी है. ट्विटर पर आपत्तिजनक बातों के साथ लिखा है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. इसको लेकर एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुपिया सुले और पार्टी के शिष्टमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-fire-breaks-out-at-new-born-child-hospital-20-newborns-rescued-safely/">दिल्ली: न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग, 20 नवजातों को सुरक्षित बचाया गया [wpse_comments_template]