Ranchi : एचईसी के सप्लाई कर्मियों ने आज नेहरू पार्क से एचईसी मुख्यालय तक अर्धनग्न होकर जोरदार प्रदर्शन किया. ये सभी पिछले 20 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आज के प्रदर्शन में 500 से ज्यादा सप्लाई कर्मचारी शामिल हुए.कर्मियों ने हाफ पैंट और बनियान पहनकर जुलूस निकाला और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए. वेतन और सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज ये कर्मी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं.
कर्मियों ने अर्धनग्न होकर जुलूस निकाला और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए. सप्लाई कर्मी पिछले 20 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांगों में सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का बकाया वेतन, पुराना ठेका नियम लागू करना, ईएसआई की चिकित्सा सुविधा बहाल करना, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मानजनक कार्यदिवस शामिल हैं.
प्रबंधन पर लगाया आरोप
कर्मियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं और अधिकारियों से मुलाकात की, बात भी की है. लेकिन प्रबंधन ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
सप्लाई मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. कर्मियों ने कहा कि वेतन न मिलने से उनके घरों में भुखमरी की स्थिति है और बच्चे स्कूल छोड़ने पर मजबूर हैं.
सप्लाई कर्मियों की ये हैं मुख्य मांगें
अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक का बकाया वेतन
18 दिन की एनुअल लीव (AL) और 7 दिन की कैजुअल लीव (CL)
महंगाई भत्ता और ईएसआई (स्वास्थ्य सुविधा)
क्वार्टर खाली करने का आदेश वापस लिया जाए
आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए ठेका मजदूरों की बहाली बंद हो