HDFC से लोन लेना हुआ महंगा, Bank ने MCLR में 10 बेसिस पाइंट का किया इजाफा

LagatarDesk : आरबीआई ने 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया. जिसके बाद एक के एक सभी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के बाद एक और बैंक से लोन लेना महंगा हो गया है. निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एचडीएफसी बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है. नयी दरें 8 अगस्त से प्रभाव में आ गयी है. इसके बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन महंगे हो जायेंगे. साथ ही बैंक के ग्राहकों को ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी. (पढ़ें, वेंकैया">https://lagatar.in/venkaiah-naidus-farewell-modi-said-you-always-worked-for-the-youth-guided/">वेंकैया

नायडू की विदाई, बोले मोदी- आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया, मार्गदर्शन किया)

अलग-अलग टेन्योर के लिए लगेगा इतना ब्याज

एचडीएफसी बैंक ने 8 अगस्त, 2022 से ओवरनाइट एसीएलआर को 7.80 फीसदी, एक महीने के एसीएलआर को 7.80 फीसदी और तीन महीने के एसीएलआर को 7.85 फीसदी कर दिया है. वहीं 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 7.95 फीसदी और एक साल के लिए एसीएलआर 8.10 फीसदी हो गयी है. जबकि दो साल के लिए 8.20 फीसदी और तीन साल के लिए 8.30 फीसदी की दर पर लोन मिलेगा. मालूम हो कि इससे पहले 7 जुलाई को एचडीएफसी बैंक ने ब्याज दरों में 20 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की थी. इसे भी पढ़ें : अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-arrest-case-west-bengal-police-sent-notice-to-ed-deputy-director/">अधिवक्ता

राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला : पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर को भेजा नोटिस

ICICI Bank और PNB ने बढ़ायी ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक से पहले आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कर्ज देने की दर बढ़ायी थी. आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सर्टनल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 0.50 फीसदी इजाफा किया था. जिसके बाद ग्राहकों को 9.10 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने भी रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है. बैंक ने आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया है. बढ़ी हुई दरें आठ अगस्त यानी आज से लागू हो गयी है. इसे भी पढ़ें : ’मासूम">https://lagatar.in/controversy-over-the-poster-of-the-film-innocent-question-the-picture-of-lord-krishna-on-the-sanitary-pad-fir-against-the-director/">’मासूम

सवाल’ फिल्म के पोस्टर पर विवाद, सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर, डायरेक्टर के खिलाफ FIR

बाकी बैंक भी जल्द बढ़ा सकते हैं अपनी दरें

तीनों बैंकों की तरह अन्य बैंक भी जल्द अपनी-अपनी दरों में संशोधन कर सकते हैं. यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कस्टमर्स को महंगी ईएमआई और महंगे लोन की मार झेलनी पड़ेगी. एक्सपर्ट का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत तक मुद्रास्फीति निर्धारित लक्ष्य के ऊपर बनी रह सकती है. लिहाजा मार्च तक दर में आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाकर 6 से 6.5 फीसदी तक पहुंचा सकता है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-nitish-kumar-spoke-to-sonia-gandhi-over-phone-sources/">BREAKING

: नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन में की बात – सूत्र [wpse_comments_template]